भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के 33वें मैच में विराट फैंस नाराज हुए
3 Nov,2023, 11:40 AM IST
3 Nov,2023, 11:40 AM IST
Saurabh Kumar || Sportzwiki
Saurabh Kumar || Sportzwiki
दरअसल, किंग कोहली के फैंस विराट की बॉलिंग देखना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने कप्तान से गुहार लगाई
विराट फैंस स्टेडियम में चिल्लाते हुए नजर आए -
विराट को बॉलिंग दो
, लेकिन कप्तान ने एक न सुनी
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक की जगह विराट ने 3 गेंद डाली थी
ऐसे में विराट फैंस एक बार फिर से विराट की गेंदबाजी देखना चाहते थे
हालांकि विराट कोहली को लगातार प्रैक्टिस में गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है
ऐसे में आगामी मैचों में फैंस विराट कोहली एक बार फिर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दें सकते हैं