टी20 विश्वकप 2022 में भारत ने अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 5 रनों से आसानी से जीत और पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
Source: Getty
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बना डाले.
Source: Getty
बांग्लादेश 16 ओवरों (बारिश के कारण ओवर कम हुए) में 6 विकेट के नुकसान में 145 रन ही बना पाई, नतीजा मैच भारत ने जीता.
Source: Getty
दरअसल, भारतीय पारी के 17वें ओवर में क्रिज पर विराट कोहली और दिनेश कार्तिक पारी को आगे बढ़ा रहे थे.
Source: Getty
विपक्षी टीम के गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने विराट कोहली को एक वाइड फुल टॉस गेंद फेंका जिसे कोहली ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ से सीधा शॉट मारा.
Source: Getty
इसी बीच दिनेश कार्तिक एक रन चुराने के लिए भागे. जहां कार्तिक की नजरें रन पर थी, वहीं कोहली की नजरे गेंद पर थी.
Source: Getty
विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को रन लेने के लिए भागने के लिए मना किया, लेकिन कार्तिक आधी दूरी तय कर चुके थे.
Source: Getty
इस दौरान मौजूद फील्डर ने तेजी से गेंद को शोरिफुल को थ्रो किया और उनके हाथ से गेंद फिसल कर विकेट से टकराई.
Source: Getty
नतीजा कार्तिक को पवेलीयन लौटना पड़ा, हालांकि कार्तिक को कोहली के ऊपर ग़ुस्सा आया और नाराजगी जताई.
Source: Getty
3 भारतीय खिलाड़ी, जिनसे फ्लॉप केएल राहुल की जगह टी20 विश्व कप में करवानी चाहिए ओपनिंग
Source: Getty
कौन हैं ये तीन?