वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग कोहली को वनडे और टेस्ट टीम में मौका मिला है, उनके पास अच्छा मौका है 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का

वेस्टइंडीज के खिलाफ रन

#3

वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड 4120 रनों के साथ जैक कैलिस के नाम है

वहीं कोहली कैरेबियाई टीम के खिलाफ 3653 रन ठोक चूकें हैं, उन्हें नंबर-1 पर आने के लिए 467 रनों की जरूरत है

कैरेबियाई जमीन पर रन

#2

वेस्टइंडीज की सरजमी पर राहुल द्रविड़ ने 1838 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए है, जबकि विराट ने 1365 रन कैरेबियाई धरती पर बनाए है 

ऐसे में विराट कोहली को द्रविड़ को पछाड़ने में 473 अंतरराष्ट्रीय रनों की जरूरत है

वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक

#1

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ एबी डिविलियर्स और सुनील गावस्कर के 13-13 शतकों से पीछे चल रहे है

विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 शतक ठोके हैं, डिविलियर्स और गावस्कर को पछाड़ने के लिए किंग को 3 शतकों की दरकार है