Source: Getty
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलते हुए विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच खेला
Source: Getty
इस मैच में किंग कोहली ने 126 रनों की शतकीय पारी खेली और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक भी पूरा किया
Source: Getty
इस खास मौके पर, आइए देखें, विराट कोहली ने किन मैदानों में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं
Source: Getty
पोर्ट ऑफ स्पेन क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली 4 अंतरराष्ट्रीय शतकीय पारी खेल चूकें हैं
पोर्ट ऑफ स्पेन
#5
Source: Getty
नागपूर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किंग कोहली ने 4 शतक लगाए हैं
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशनफ
#4
Source: Getty
शेर ए बंगाल क्रिकेट स्टेडियम, जो बंगाल के ढाका में है, इसमें विराट अबतक 4 अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी लगा चूकें हैं
शेर ए बंगाल
#3
Source: Getty
विशाखापटनम aca vdca ग्राउंड में किंग कोहली ने अबतक विराट कोहली 4 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोक चूकें हैं
विशाखापटनम aca vdca
#2
Source: Getty
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट क्रिकेट ग्राउंड में किंग कोहली का बल्ला सबसे ज्यादा चला है
एडिलेट
#1
Source: Getty
इस मैदान में किंग कोहली ने अबतक सबसे ज्यादा 5 तूफ़ानी शतकीय पारी खेली है