किंग कोहली ने भले ही एशिया कप में शतक लगा कर वापसी की हो, लेकिन बांग्लादेश में उनका बल्ला खामोश रहा. 

Source: Getty

बांग्लादेश के खिलाफ पहले ODI मैच में विराट कोहली 9 रनों की सस्ती पारी खेल के आउट हो गए थे.

Source: Getty

ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो विराट के अलावा भी नंबर तीन में भारत के लिए बल्लेबाजी कर सकता है, रिकॉर्ड दे रहे गवाही. 

Source: Getty

आइए देखें, विराट कोहली का ODI क्रिकेट की लास्ट 10 पारियों में प्रदर्शन, रन, स्ट्राइक रेट और औसात.

Source: Getty

9 17 16 0 18

8 65 0 51 7

Source: Getty

विराट कोहली का लास्ट 10 ODI पारियों में प्रदर्शन (रन)

विराट कोहली की पिछली 10 वनडे पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत मात्र 19.10 का रहा है. 

Source: Getty

बल्लेबाजी औसत

अगर बात करे विराट के स्ट्राइक रेट की तो पिछली 10 ODI पारियों में विराट का स्ट्राइक रेट 73.46 रहा है. 

Source: Getty

स्ट्राइक रेट

ODI फॉर्मेट में विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 को लगाया था, इसके बाद शतक लगाने के लिए उन्हे तीन साल का वक्त लगा.

Source: Getty

वनडे शतक

वहीं नवंबर 2019 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शतक जड़ा था ये उनके करियर का 70वां शतक था. 

Source: Getty

टेस्ट शतक

श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में नंबर-3 पर काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने नंबर-3 की पोजीशन पर 8 मैचों में 56.5 की औसत से कुल 452 रन बनाए हुए हैं

Source: Getty

श्रेयस अय्यर नंबर 3 के काबिल

अगर अय्यर को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता हैं, तो विराट से बेहतर इस पोजीशन पर साबित हो सकते हैं.

Source: Getty