वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बने 3 बड़े रिकॉर्ड
1. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में कोहली ने 117 रनों की शतकीय पारी खेल विराट ने 50 वनडे शतक पूरे किये
विराट कोहली के 50 अंतरराष्ट्रीय वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल रहेगा
2. इस विश्वकप में किंग कोहली ने 11 मैचों की 11 पारियों में 765 रन बनाए, 95.62 के औसत से वो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
किंग ने सचिन द्वारा एक वर्ल्ड कप संकरण में बनाए 673 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट के 6 अर्धशतक और 3 शतकों के साथ बनाए 765 रनों का ये रिकॉर्ड तोड़ना भी मुश्किल है
3. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल विराट का 30वां वर्ल्ड कप मैच रहा, जो जीते
विराट 30 वर्ल्ड कप मैचों में भारत की जीत का हिस्सा बनने वाले पहले बल्लेबाज हैं