विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरो में से एक है
किंग कोहली की संपत्ति 1000 करोड़ से भी ज्यादा की है
विराट कोहली ने अबतक आईपीएल के 16 सीजन खेले हैं जिसमें उनकी कमाई 173 करोड़ की हुई है
लेकिन दुनिया में एक ऐसे खिलाड़ी भी है जो एक ही साल में 6300 करोड़ की कमाई करने वाला है
ये खिलाड़ी फिफा विश्वकप के फाइनल में हैट्रिक गोल करने वाले किलियन एम्बाप्पे है
किलियन एम्बाप्पे को सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल हिलाल से 300 मिलियन यूरो का ऑफर मिला है
ये रकम भारतीय मुद्रा में 6300 करोड़ रुपयों की अकी गई है, जो सिर्फ एक साल की है
वहीं, विराट कोहली ने पिछले 16 सालो में आईपीएल से सिर्फ 173 करोड़ ही कमाए