मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार दोहरा शतकीय पारी खेली है
जिस वजह से वह अभी क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं, सभी उनकी प्रशांश कर रहे हैं
इस लिस्ट में अब विराट कोहली भी जुड़ गए है, विराट ने ग्लेन के लिए खास इंस्टा स्टोरी लगाई है
ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की आतिशी पारी के विराट कोहली तक मुरीद हो गए हैं
विराट ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा -
“सिर्फ तुम ही ऐसा कर सकते थे, मैक्सवेल”
गौरतलब है कि विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में दोनों एक ही टीम RCB के लिए खेलते है
यही कारण है कि विराट ने खास स्टोरी लगा कर ग्लेन को सरहाना दी