भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कामयाबी के पीछे उनकी बहन भावना कोहली का बड़ा योगदान है 

बड़ी बहन भावना ने न सिर्फ विराट कोहली को प्रोफेशनल करियर में सपोर्ट किया बल्कि व्यक्तित्व को भी बेहतर किया है

इसके लिए बड़ी बहन को विराट की खूब पिटाई भी लगानी पड़ी थी

एक वीडियो में विराट बताते हैं कि उनकी लोगों को 'तू' कहने की आदात के कारण बहन भावना ने बहुत पीटा था

विराट ने कहा 

"मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा है"

"मैं तू करके बात करता था. मुझे तू करके बात करने की आदत थी"

"पता नहीं एक दिन क्या हुआ कि दीदी को इतना गुस्सा चढ़ गया और उन्होंने मुझे खूब मारा"

"इसके बाद से मेरे मुंह से तू निकलना ही बंद हो गया"