टी20 विश्वकप 2022 में भारत के चारों मुकाबलों में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला आग उगलता नजर आया है. 

वहीं हाल ही में किंग कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अक्टूबर महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नॉमिनेट किया है.

इस लिस्ट में किंग कोहली के साथ दो और खिलाड़ियों का नाम शामिल है, आइये जानते है आईसीसी की जारी की गई अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ की लिस्ट.

Source: Getty

“प्लेयर ऑफ़ द मंथ” के लिए विराट कोहली के अलावा  ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को भी नॉमिनेट किया गया है. 

सिकंदर रज़ा ने अब तक विश्वकप में खेले गए 7 मुकाबलों में 26.42 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 185 रन बनाए हैं.

वहीं डेविड मिलर का भी प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने विश्वकप से पहले भारतीय दौरे पर भी अच्छी बल्लेबाज़ी करके दिखाई थी. 

विराट कोहली ने विश्वकप के अबतक के चार मुकाबलों में 220 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 220 रन बनाए हैं, वहीं उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं. 

विराट कोहली टी20 विश्वकप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 1065 रनों के साथ पहले बल्लेबाज बन चुके हैं.

एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली

Source: Getty