अनुष्का के अलावा और किन से करते हैं विराट कोहली फोन पर बात
Credit: getty
स्टार स्पोर्ट्स पर किंग कोहली से पुछा गया-
आप फोन में सबसे ज्यादा बात किस से करते हो
इस पर विराट कोहली ने पहला नाम अपनी मम्मी का बताया जिनसे वे फोन में अधिक बात करते हैं
इसके बाद विराट ने दूसरा नाम अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा लिया
अनुष्का और माँ के अलावा भी एक ऐसे इंसान है जिनसे विराट कोहली फोन में अधिक बात करते हैं
ये इंसान विराट कोहली के कोच हैं जिनका नाम राजकुमार शर्मा है
राजकुमार शर्मा ने दिल्ली में 1998 खुद की क्रिकेट एकेडमी शुरू की थी, जहाँ खुद विराट सीखने आते थे