टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की अवॉर्ड लिस्ट में एक और नया अवॉर्ड जुड़ गया है.
दरअसल, क्रिकेट परिषद (ICC) ने अक्टूबर महीने के लिए के विराट कोहली के अलावा ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को नॉमिनेट किया था.
विश्वकप 2022 के पिछले चार मुकाबलों में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
विश्वकप 2022 में कोहली ने 23 अक्टूबर को पाक के खिलाफ 82 रनों की शानदार नाबादी पारी खेली थी. टी20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली ने अबतक 246 रन बनाये हैं.
वे आईसीसी टूर्नामेंट खासकर टी20 विश्व कप में भारत के पहले बल्लेबाज हैं. जिनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं.
विश्वकप 2022 में कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन (1016) बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
किंग कोहली अब विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 1091 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं.
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतकर कोहली ने भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में अपना दर्ज करा लिया है.
एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली