Source: Getty

विराट के बाद रोहित को टीम इंडिया की कमान संभाले 2 साल पूरे हो चुके हैं 

Source: Getty

WTC फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में कई सवाल उठ रहे हैं

Source: Getty

टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में विराट ने 50 मैचों में कप्तानी की और 30 मैचों में जीत दर्ज की और 16 में हार

टी20 में कप्तानी के आँकड़े

#3

Source: Getty

वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 51 मैचों में से 39 में जीत दर्ज की है

Source: Getty

ये देख कहा जा सकता है की रोहित शर्मा टी20I में बतौर कप्तान विराट से बेहतर हैं

Source: Getty

50 ओवर के फॉर्मेट में रोहित ने 24 मैचों में भारत की अगुवाई की है, जिसमें 18 में जीत और 5 में हार मिली

वनडे में कप्तानी के आँकड़े

#3

Source: Getty

विराट कोहली ने वनडे में 95 मैचों में भारत की कमान संभाली, जिसमें 65 में जीत तो 27 में हार मिली

Source: Getty

किंग कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की जिसमें से 40 जीते और 17 हारे

टेस्ट में कप्तानी के आँकड़े

#3

Source: Getty

वहीं, रोहित ने अबतक 7 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 4 जीते 2 हरे और 1 मैच ड्रॉ रहा

Source: Getty

टेस्ट के आंकड़ों को देख कहना गलत नहीं होगा की विराट की टेस्ट कप्तानी रोहित से बेहतर है