विराट कोहली और रोहित शर्मा का बतौर ओपनर प्रदर्शन, 2018 के बाद से
रोहित ने 2018 से बतौर ओपनर 71 आईपीएल पारी खेली, विराट ने 55
इन पारियों में रोहित ने 1744 रन बनाए, विराट ने 1861
इस दौरान रोहित का औसत 24.91 का रहा जबकि विराट का 37.22 का औसत रहा
रोहित ने इस दौरान 127.1 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, विराट ने 131.9 के स्ट्राइक रेट से
2018 से विराट कोहली ने बतौर ओपनर 14 अर्धशतक ठोके हैं, रोहित ने सिर्फ 8
रोहित एक भी शतक नहीं जमा पाए, जबकि किंग कोहली ने 3 शतक ठोक डेल हैं
विराट ने इस दौरान 50 छक्के लगाए हैं, रोहित शर्मा 75 छक्कों से आगे हैं