WTC FINAL 2023 में विराट कोहली का बल्ला शांत रहा, अब टीम को वेस्टइंडीज दौरा करना है
जहां भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है
अब फैंस को इस टूर में विराट कोहली से अच्छे फ़ॉर्म की उम्मीद होगी
वहीं, विराट कोहली इस टूर में सचिन तेंदुलकर के 19 साल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
दरअसल, किंग कोहली को वनडे करियर में 13000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 102 रनों की दरकार है
विराट कोहली 274 वनडे रनों की 265 पारियों में 12,898 रन जड़ चूकें हैं
सचिन तेंदुलकर ने 2004 पाक के खिलाफ खेलते हुए वनडे में 13000 रन पूरे किए थे
ये कारनामा सचिन ने 321वी पारी में किया था, विराट उनसे 55 पारी पीछे हैं
अगर विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ 102 रन बना लेते हैं तो वह सबसे तेज 13000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे