Source: Getty

क्रिकेट के माहकुम्भ यानि टी20 विश्वकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है, जिसका जिम्मा ऑस्ट्रेलिया ने लिया है.

Source: Getty

सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है, वही वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों को विश्वकप में भारत के लिए फायदेमंद बताया है. 

Source: Getty

बता दें कि वर्ल्डकप 2022 को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज में बयान दिया,

“टी20 प्रारूप में औसत से अधिक अच्छा खेल मायने रखा जाता है, 

Source: Getty

"आधुनिक युग में आपको आक्रामक इरादे से खेलने की जरूरत है – रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव उसी तरह के खिलाड़ी हैं."

Source: Getty

सूर्यकुमार यादव इस साल भारत के लिए टी 20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वह इस साल टी 20 में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है.

Source: Getty

ऐसे में सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को देखें तो वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे.

टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (C) केएल राहुल (WC) विराट कोहली  सूर्यकुमार यादव  दीपक हुड्डा  ऋषभ पंत (WK)

दिनेश कार्तिक (WK) हार्दिक पंड्या  आर. आश्विन  यूजवेन्द्र चहल  अक्षर पटेल  जसप्रीत बुमराह भूवनेश्वर कुमार हर्षल पटेल अर्शदीप सिंह

Sportzwiki Hindi पर ऐसी ही वेब-स्टोरीस देखने के लिए नीचे क्लिक करें

Source: Getty