पंजाब और गुजरात के बीच खेले गए मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली
इसके बावजूद वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल को जमकर फटकार लगाई है
दरअसल मैच के शुरुआती ओवरों में गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 35 रन बना दिए
लेकिन इसके बाद अर्धशतक पूरा करने में गिल ने 40 गेंदे खेली और 49 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हो गए
"गिल ने 49 गेंदों पर 67 रन बनाए हैं, उन्होंने 40-41 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने के बाद 9 गेंदों पर 17 रन बनाए हैं"
गिल की धीमी पारी पर सहवाग बोले,
"अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने रनों की रफ्तार बढ़ाई है... अगर ये भी नहीं हुआ होता तो आखिरी ओवर में उन्हें 7 की जगह 17 रन चाहिए होते"
"आप यह नहीं सोच सकते कि मैं अर्धशतक लगा दूं और हम वैसे भी मैच जीत जाएंगे, यह क्रिकेट है"
"जब आप अपने टीम के बजाय, अपने प्रदर्शन के बारे में सोचते हैं, आपको क्रिकेट से करारा तमाचा मिलेगा"
"यदि उसने वही इरादा दिखाया होता और 200 के स्ट्राइक रेट के करीब खेला होता जब वह पचास के करीब था"
"वह बहुत पहले पहुंच सकता था और अपनी टीम के लिए अधिक गेंदे बचा सकता था"