विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक वरदान हैं
10 Nov,2023, 2:0 PM IST
10 Nov,2023, 2:0 PM IST
Saurabh Kumar || Sportzwiki
Saurabh Kumar || Sportzwiki
विराट ने समय समय पर अपने बल्लेबाजी से कई बड़े क्रिकेट दिग्गजों को प्रभावित किया है
अब सर विव रिचर्ड्स ने ICC के लिए लिखे कॉलम में किंग कोहली को लेकर कई बड़ी बात बोली है
"विराट मेंटली स्ट्रांग हैं, उन्हें पता है कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे निकलना है"
रिचर्ड्स ने कहा
"टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन विराट कोहली उन सभी खिलाड़ियों में सबसे ऊपर हैं"
"मैं विराट का बड़ा प्रशंसक हूं और पिछले काफी लंबे समय से उसकी बैटिंग देख रहा हूं."
"विराट ने लगातार अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि क्यों उन्हें सचिन तेंदुलकर की तरह सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार किया जा रहा है."