भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट (स्ट्रेस फ्रैक्च) के कारण भारतीय टीम से बाहर हो चूकें हैं. बीसीसीआई ने अब उनके टी20 विश्वकप के बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है.
Source: Getty
ऐसे में यह चर्चा का विषय बना हुए है कि विश्वकप में उनका बहतरीन विकल्प कौन होगा, इस कड़ी में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी राय दी है.
Source: Getty
जाफ़र के मुताबिक टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने की संभावना नहीं है.
“मुझे लगता है कि दीपक चाहर को टीम में जोड़ा जाएगा. लेकिन मैं मोहम्मद शमी के फेवर में रहा हूं.
Source: Getty
जाफर ने बुमराह की रिप्लेसमेंट पर कहा,
"मैंने पहले भी कहा था कि वह जसप्रीत बुमराह की परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं क्योंकि वह आपको नई गेंद से विकेट निकालकर दे सकते हैं और डेथ में भी बुरी गेंदबाज़ी नहीं करते."
Source: Getty
"उनके पास गति भी है और डेथ में वह गति गेंदबाज़ के पास होनी भी चाहिए. हमने देखा है कि भुवनेश्वर और अर्शदीप को परेशानियों का सामना करना पड़ा है."
Source: Getty
"जब वो गति नहीं होती तब बल्लेबाज़ के लिए आसानी हो जाती है"
Source: Getty
“मुझे लगता है कि दीपक चाहर टीम के साथ जाएंगे’ उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की है’ हमे पता है कि वह नई गेंद के साथ बेहतरीन हैं और..
Source: Getty
जाफर ने बुमराह की रिप्लेसमेंट पर कहा
वह बल्लेबाज़ी से भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 30 रनों की पारी खेली."
Source: Getty
"आपको 7 और 8 नंबर पर ऐसे खिलाड़ी चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि दीपक चाहर बुमराह की रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.”
Source: Getty
3 खिलाड़ी जिनकी टीम में जगह नहीं बनती, वो बने बैठे हैं अपने देश के कप्तान