फैंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान किंग कोहली का बेसब्री से इतेजार कर रहे हैं

वहीं विराट कोहली ने अपने फैंस को एकदम नये लुक के साथ सरप्राइज दिया है

विराट कोहली ने बेहद ही स्टाइलिश हेयर कट कराया है जो सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने किया है 

आलिम ने विराट के नए हेयर कट की फोटो इंस्टा में शेयर की है जो वायरल हो गई है 

फैंस विराट कोहली के इस हेयर कट को खूब पसंद कर रहे है

विराट ने अपने आइब्रो में भी कट लगाया है जो काफी स्टाइलिश लग रहा है

किंग कोहली के इस हेयर स्टाइल का नाम मोहॉक हेयर कट है