30 दिसंबर सुबह 5.30 बजे रुड़की के पास Rishabh Pant का भयानक कर एक्सीडेंट हुआ
Source: Getty
अब वह खतरे से बाहर है, लेकिन वह आने वाले 6 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे
Source: Getty
वहीं, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत करते हुए पंत के
नशे में होने को लेकर
बड़ा बयान दिया
Source: Getty
SSP अजय सिंह ने कहा,
"हमने दुर्घटना स्थल तक आठ से 10 स्पीड कैमरों की देखें"
Source: Getty
उस राजमार्ग की 80 KMPH की गति को पंत ने पार नहीं किया था.
निरीक्षण से पता चला कि उन्होंने ओवरस्पीडिंग नहीं की थी
Source: Getty
शराब पिए जाने के सवाल को लेकर SSP अजय सिंह ने कहा,
"अगर वह नशे में होता, तो वह दिल्ली से 200 किमी दूर कैसे चला सकते थे
Source: Getty
वह नशे में नहीं थे, जिस वजह से खुद को कार से सफलतापूर्वक बाहर निकालने में सफल रहे
नशे में कोई भी व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकल पाता
Source: Getty
रुड़की अस्पताल में उन्हें प्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टर ने भी बताया कि वह पूरी तरह सामान्य थे
Source: Getty
पुलिस और डॉक्टर के इस बयान से यह साफ हो जाता है कि एक्सीडेंट के वक्त Rishabh Pant नशे में नहीं थे
Source: Getty