केएल राहुल और जडेजा के बहार होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार का सिलेक्शन हुआ है

सौरव का जन्म 1 मई 1993 को UP में एक मध्यवर्गी परिवार में हुआ था, बचपन से ही क्रिकेट खेलने की चाह थी

सौरव भारतीय वायु सेना विंग में काम करते थे, लेकिन क्रिकेट के लिए उन्होंने एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी 

सौरव प्रैक्टिस के लिए रोजाना 7 KM दूर जाते थे, इस कड़ी मेहनत के चलते उन्हें UP के लिए रणजी में डेब्यू करने का मौका मिला 

वह अभी तक IPL में नहीं खेले हैं, FC में खेले 68 मैचों की 6 पारियों में 27 के बल्लेबाजी औसत से 2061 रन ठोके हैं, 2 शकत और 12 फिफ्टी 

सौरव को 2022 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू का मूका मिला था, लेकिन उस समय वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए

सौरव घरेलू क्रिकेट में UP के लिए खेलते हैं, कप्तान रोहित शर्मा इस लेफ्ट हैंड स्पिन गेंदबाज को मौका दें सकते हैं