विराट और बाबर को अक्सर एक दूसरे से कंपेयर किया जाता है, आइए देखें दोनों के आंकड़े, कौन हैं बेस्ट
किंग कोहली अपने टेस्ट करियर में खेले 109 मैचों की 185 पारियों में 8479 रन बना चुके हैं
टेस्ट
टेस्ट
इस दौरान किंग कोहली का औसत 48.73 व स्ट्राइक रेट 55.34 का रहा
वहीं, बाबर आजम ने टेस्ट करियर में 47 टेस्ट की 85 पारियों में 48.63 के औसत व 55.02 के स्ट्राइक रेट से 3696 रन ठोके हैं
किंग कोहली ने अपने वनडे करियर में 274 मैचों में 12898 रन बनाए हैं
वनडे
वनडे
इस दौरान विराट का औसत 57.32 व स्ट्राइक रेट 93.62 का रहा, उनका उच्चतम सकोर 183 का है
वहीं, बाबर आजम ने अपने वनडे करियर के 100 मैचों में 59.17 के औसत व 89.24 के स्ट्राइक रेट से 5089 रन बनाए हैं, उच्चतम सकोर- 158
किंग कोहली ने अपने टी20I इंटरनेशनल क्रिकेट में 115 में 52.73 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4008 रन ठोके हैं
टी20I
टी20I
इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 137.96 का रहा है, उनका इस फॉर्मेट में उच्चतम सकोर 122 नाबाद रहा
बाबर आजम ने टी20I करियर में 41.48 के शानदार औसत व 128.40 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3485 रन बनाए हैं
टी20I में बाबर आजम का भी उच्चतम सकोर 122 का है