Source: Getty

विराट कोहली और रोहित क्यों नहीं करते गेंदबाजी

BY:  SAURABH KUMAR

SEPTEMBER 26, 2023

एक समय था जब विराट कोहली और रोहित शर्मा भी गेंदबाजी किया करते थे

Source: Getty

लेकिन अब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर गेंदबाजी नहीं करता है

सभी क्रिकेट फैंस जानना चाहते है कि अब विराट और रोहित गेनबाजी क्यों नहीं करते है

Source: Getty

कोच राहुल द्रविड़ से पुछा गया कि क्यों टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर गेंदबाजी नहीं करता

Source: Getty

राहुल द्रविड़ ने कहा कि “मुझे लगता है कि ये नियम में हुए बदलाव की वजह से हुआ है, अचानक से आप मिडिल ओवर्स में सर्किल में 4 की बजाय 5 फील्डर रखने लगे हैं"

Source: Getty

"इसी की वजह से पार्ट टाइम गेंदबाजों की काबिलियत में कमीं देखने को मिली है”

Source: Getty

ICC के नए नियम के मुताबिक  “अब से वनडे क्रिकेट में मिडिल ओवरों के अंदर 30 यार्ड सर्किल में 4 की बजाय 5 फील्डर रहेंगे”

Source: Getty

इस नियम के कारण ही पार्ट टाइम गेंदबाजों की संख्या कम हुई है

Source: Getty