एशिया कप 2023 फाइनल में भारत को मिली जीत के असली हीरो मोहम्मद सिराज रहे
Source: Getty
इस मैच में सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से पहले ही आउट कर दिया
Source: Getty
सिराज ने अपने 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट लिए, उनके इस प्रदर्शन मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला
Source: Getty
इस खिताब में सिराज को 5 हजार डॉलर यानि 4.15 लाख रुपये मिले जो सिराज ने डोनेट कर दिए
Source: Getty
सिराज बोले,
ये कैश प्राइज ग्राउंड्समैन को जाता है. मेरा मानना है कि इसके असली हकदार ग्राउंड स्टाफ हैं.
Source: Getty
इनकी कड़ी मेहनत के बगैर यह टूर्नामेंट होना संभव नहीं था.'
Source: Getty
इस तरह सिराज ने दरियादिली दिखते हुए जरूरतमंदों को धनराशि डोनेट की जिससे सभी भारतीय फैंस के दिलों में उनकी इज्जत और बड़ गई
Source: Getty