टीम इंडिया वेस्टइंडीज टूर पर है जहां टीम को तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है 

BCCI ने बुधवार को टी20 स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें एक बार फिर विराट-रोहित को मौका नई मिला है

#3.  टी20 टीम में रोहित और विराट को मौका न मिलने का तीसरा सबसे बड़ा कारण युवा खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन है

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं फिर चाहे IPL हो या घरेलू मैच 

वहीं चयनकर्ता भी नए हुनर की तलाश में युवा खिलाड़ियों को परखना चाहते है

#2.  रोहित-विराट को टी20 में मौका न मिलने का दूसरा सबसे बड़ा कारण उनकी फिटन्स है 

36 साल के रोहित और 35 साल के विराट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी है, कई मौकों पर उनकी उम्र उनके प्रदशन के आड़े आती दिखी है

यही कारण है की BCCI रोहित और विराट को सिर्फ वनडे और टेस्ट में मौका दे रही है

T20 WORLD CUP 2022 में रोहित कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, नतीजा टीम हरी

दोनों खिलाड़ियों के फॉर्म में आई गिरावट के कारण दिग्गजों को टी20 टीम में मौका नहीं मिल रहा