गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन ने तीनों वनडे में अर्धशतक ठोका है

लेकिन आइए देखें 3 कारण, विश्वकप 2023 में क्यों संजु सैमसन ईशान किशन से बेहतर ऑप्शन हैं

#3.  संजु सैमसन मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते है

जबकि ईशान को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अनुभव नहीं है

#2.  संजु ईशान की तुलना में तेजी से बल्लेबाजी कर सकते हैं, मिडिल ऑर्डर में उनका स्ट्राइक रेट अच्छा है 

संजु नंबर 4 में 51, नंबर 5 में 52 और 6 पर 90 के औसत से बल्लेबाजी करते है

#1.  संजु सैमसन बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही एक काबिल विकेट कीपर है 

कई मौकों पर संजु सैमसन ने काबिले तारीफ विकेटकीपिंग की है 

इन सभी कारणों को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि संजु सैमसन ईशान किशन की तुलना में वनडे विश्वकप में खेलने के प्रबल दावेदार हैं