WTC FINAL से पहले टीम इंडिया का स्टाइल स्पॉन्सर बायजूस कंपनी थी

लेकिन करार तोड़ने के बाद अब टीम इंडिया का नया स्टाइल स्पॉन्सर एडीडास कंपनी है

जर्मन की महशूर कंपनी एडीडास स्पोर्ट्स का समान बनाने के लिए जानी जाती है

अब ये कंपनी टीम इंडिया की नई किट स्पॉन्सर कंपनी बन गई है

आपने गौर किया होगा की खिलाड़ियों की जर्सी में 3 पट्टियाँ है, क्या आपको इनका कनेक्शन पता है

शुरुआती दौर में एडीडास के जूते सिर्फ तीन महाद्वीपों उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में ही बेचे जाते थे

एडीडास की ये तीन बार या पट्टियाँ उनके हिस्ट्री और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर बिजनस को शो करती है