विराट कोहली 2 महीने से क्रिकेट से बाहर थे, फैंस उनकी झलक के लिए तरस रहे थे
तभी, RCB के अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली ने फैंस को अपनी झलक दिखाई
विराट को देख फैंस ने किंग कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए, लेकिन विराट को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया
विराट बोले,
"सबसे पहली बात, आपको मुझे किंग बोलना बंद करना होगा।"
"मैं फाफ से कह रहा था कि जब आप किंग बोलते हैं तो मुझे सभी जगह शर्मिंदगी महसूस होती है।"
"तो कृपया मुझे अब से विराट कहें। किंग शब्द का प्रयोग नहीं करें। यह मेरे लिए काफी शर्मिंदगी भरा है।"
विराट कोहली को मैदान में शानदार प्रदशन करने के लिए किंग नाम दिया गया है, 22 मार्च को वापसी करेंगे