टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्वालीफायर राउंड के ग्रुप-बी मुकाबले के आखिरी मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया. 

Source: Getty

क्वालीफायर राउंड के 3 मुकाबलों में से वेस्टइंडीज टीम 1 ही मुकाबला जीत पाई, आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से हारने के बाद निकोलस पूरन ने बयान दिया है. 

Source: Getty

निकोलस पूरन ने कहा,

“यह काफी कठिन था, हमने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.....

Source: Getty

"इतने अच्छे मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए महज 145 रन बनाकर हमने गेंदबाजों के लिए परेशानी बढ़ा दी थी”

Source: Getty

अपने टीम के लिए उन्होंने कहा,

"किंग ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, जोसेफ ने गेंद के साथ अद्भुद प्रदर्शन किया."

Source: Getty

"हमने फैंस के साथ खुद को भी बेहद निराश किया, वाकई में काफी तक्लीफ भरा समय है.”

Source: Getty

आयरलैंड की इस जीत पर निकोलस पूरन ने बधाई देते हुए कहा-

“आयरलैंड को बधाई, उन्होंने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और अच्छी गेंदबाजी भी की”

Source: Getty

बच्ची के हाथ से लॉलीपॉप चुराते हुए नजर आये युजवेंद्र चहल, सूर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया ये फनी वीडियो

Source: Getty