अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
Source: Getty
#6 एमएस धोनी
रन
17092
Source: Getty
#5 रोहित शर्मा
रन
17115
#4 सौरव गांगुली
रन
18433
#3 राहुल द्रविड़
रन
24064
#2 विराट कोहली*
रन
25380
Source: Getty
#1 सचिन तेंदुलकर
रन
34357
Source: Getty
WTC FINAL में कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, उन्होंने पहली पारी में 15 तो दूसरी में 43 रन ही बनाए
Source: Getty
हालांकि रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है और धोनी को पीछे छोड़ दिया है
Source: Getty
दरअसल, रोहीत शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17115 रन पूरे कर लिए हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनने वाले 5वें बल्लेबाज बने