इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में लगातार 2 दोहरा शतक लागने वाले जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में बहुत फायदा हुआ है 

इस सीरीज से पहले जायसवाल की ICC टेस्ट रैंकिंग 69 नंबर पर थी 

लेकिन पहला टेस्ट खेलते ही जायसवाल 66 पोजीशन पर आ गए

इसके बाद दूसरे टेस्ट में 209 रनों की दोहरा शतकीय पारी खेल 29 नंबर पर छलांग लगाई 

इसके बाद तीसरे टेस्ट में एक बार फिर 214 रनों का दोहरा टेस्ट शतक ठोक सीधा 15वें नंबर पर आ चुके हैं 

इसके बाद चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन दिखते हुए जायसवाल ने 727 की रेटिंग के साथ 12वीं रैंकिंग हासिल कर ली हैं

जायसवाल विराट कोहली से इस रेस में सिर्फ 2 अंक पीछे हैं, विराट 744 रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर हैं