23 नवंबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टि20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है
इस 15 सदासीय टीम में स्टार गेंदबाज यूज़वेन्द्र चहल को मौका नहीं दिया है
टैलेंटेड होने के बावजूद यूज़वेन्द्र चहल को टीम मैनेजमेंट लगातार इग्नोर कर रहा है
यूज़वेन्द्र चहल का टीम इंडिया में हाल संजु सैमसन की तरह हो रहा है
चहल ने आखिरी टि20I मैच 13 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ और वनडे इस साल 24 जनवरी को खेला था
चहल को एशिया कप 2023, वर्ल्ड कप 2023 और अब ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला
चहल ने अपने X अकाउंट पर स्माइली इमोजी पोस्ट कर अपना दुख जताया है