जॉन सीना की होने वाली है एक बार फिर WWE में वापसी, अब इस भूमिका में आयेंगे नजर 1

इस बात में कोई शक नहीं कि WWE फ़िलहाल बुरे दौर से गुज़र रही है। जब-जब ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, कंपनी ज्यादातर पुराने बेबीफेस रैसलरों को ही याद करती है।

अब सवाल हैं, क्या जॉन सीना की वापसी का यह सही समय है?  जहाँ ब्रोक लैसनर अब समर-स्लैम में भी रिंग में नहीं उतरने वाले हैं। WWE को जॉन सीना की सख्त ज़रूरत है।

Advertisment
Advertisment

क्योंकि यही नाम लम्बे समय से ज़रूरत के सामान के रूप में ही प्रयोग में लाया जाता रहा है। आइये डालते हैं नज़र कुछ ऐसे ही कारणों पर जिनसे हो सकती है सीना की रिंग में वापसी।

जॉन को ग्रैंड-स्लैम चैंपियन बनाना

जॉन सीना की होने वाली है एक बार फिर WWE में वापसी, अब इस भूमिका में आयेंगे नजर 2

WWE में करीब 20 साल का अनुभव, 16 बार का WWE वर्ल्ड चैंपियन, पांच बार का WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और चार बार टैग-टीम टाइटल। फिर भी यह रैसलर अभी तक ग्रैंड-स्लैम चैंपियन बनने से एक कदम दूर खड़ा है।

यहाँ तक कि ‘द मिज़’ भी ग्रैंड-स्लैम चैंपियन बन चुके हैं लेकिन जॉन सीना नहीं।

Advertisment
Advertisment

ब्रोक की अनुपस्थिति

जॉन सीना की होने वाली है एक बार फिर WWE में वापसी, अब इस भूमिका में आयेंगे नजर 3

ब्रोक लैसनर, समर-स्लैम तक तीन महीने तक WWE एरीना में अनुपस्थिति दर्ज करवा लेंगे। इसीलिए कंपनी को किसी अनुभवी नाम की ज़रूरत है।

हालाँकि स्ट्रोमैन को आसानी से हील रैसलर बनाया जा सकता है। लेकिन अगर चैंपियनशिप ही नहीं होगी तो ब्रीफ़केस से, स्ट्रोमैन किसी को क्या नुकसान पहुंचा देंगे। इन दोनों के बीच फाइट, न केवल फैन्स बल्कि कंपनी को भी फ़ायदा पहुंचाएगी।

रोमन रेंस को हील में बदलना

जॉन सीना की होने वाली है एक बार फिर WWE में वापसी, अब इस भूमिका में आयेंगे नजर 4

लम्बे समय से कवायदें हैं कि ‘द बिग डॉग’ को अब हील में तब्दील हो जाना चाहिए। जॉन सीना का किरदार ऐसा है जिसे फैन्स शायद कभी भी हील में अब ना देखना चाहें।

रोमन के लिए कोई खास स्टोरीलाइन जन्म नहीं ले रही है। इसीलिए यदि जॉन की वापसी होती है तो यह काम आसानी से हो सकता है।

स्मैक-डाउन ब्रांड को ज़रूरत है एक चैंपियन रैसलर की

जॉन सीना की होने वाली है एक बार फिर WWE में वापसी, अब इस भूमिका में आयेंगे नजर 5

WWE स्मैक-डाउन ब्रांड में हालाँकि कई बड़े नाम मौजूद हैं। लेकिन ज़रूरत है तो एक चैंपियन रैसलर की। समोआ जो, डेनियल ब्रायन और जैफ़ हार्डी के होते हुए भी ब्रांड अच्छा नहीं कर पा रही है।

इसीलिए ‘द रेड मॉन्स्टर’ केन की वापसी करवाई गयी है। लेकिन सवाल हैं कि ऐजे स्टाइल्स की चैंपियनशिप गद्दी छीनने का असली हक़दार कौन है।