WWE में दुनिया भर के शानदार डीलडोल व् दमदार मजबूत शरीर वाले पहलवान रिंग में उतारते हैं और विरोधी से जमकर मुकाबला करते हैं इस बीच मैच में पहलवानी के अलावा मनोरंजन व् ड्रामे का तड़का भी लगाया जाता है. यहाँ तक तो ठीक है लेकिन इस WWE के इस खेल में इससे आगे भी बहुत कुछ है जोकि बच्चो पर बुरा प्रभाव डालते हैं.

कामुकता का अधिक प्रदर्शन

रेस्लिंग की दुनिया ‘रेस्लिंग’ से कही अधिक आगे जा पहुंची है जिसमे अब कुश्ती कम और तड़कता भड़कता मसाला ज्यादा परोसा जाता है. wwe में मुकाबले को सीधे तौर पर दिखाने की बजाये उसमे कामुकता की डोज़ लगाई जाती है. पश्चिमी सभ्यता के अनुसार तो यह सब उनके लिए आम है लेकिन चाहे सभ्यता या देश कोई भी हो, समय से पहले वह सब कुछ सामने अजाने से बच्चों की मानसिकता पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.

Advertisment
Advertisment

हिंसा
मनोरंजन के नाम पर हिंसा का प्रदर्शन अधिक होता है. यह वास्तविक खेल लगने की बजाये तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया शो प्रतीत होता है जिसमे बच्चों के लिए कोई स्थान नहीं है. बच्चे यह सब देखकर इतना प्रभावित होते हैं कि उनके दिमाग में हिंसक प्रवृतिया जन्म ले लेती है.

अजीबो गरीब बेतुकी हरकते
अब इस वीडियो में ही देख लीजिये किस तरह डब्ल्यूडब्ल्यूई के अध्यक्ष ने लड़की की स्कर्ट में अपने गंजे सिर को छिपाने की कोशिश की. जिसके बाद रेसलर ने उसकी स्कर्ट ही उतार दी. इन हरकतों का बच्चो पर आखिर क्या असर पड़ता होगा.!

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...