TOP 5: सरवाइवर सीरीज से जुड़ी ये 5 बाते नहीं जानते होंगे आप 1

इस बार की सरवाइवर सीरीज 19 नवम्बर को होगी और इसमें कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. यहाँ जानिये इस पे पर व्यू इवेंट से जुड़ी वो बातें जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.

5. मनी इन द बैंक कैश इन 

Advertisment
Advertisment

TOP 5: सरवाइवर सीरीज से जुड़ी ये 5 बाते नहीं जानते होंगे आप 2

आपको जानकर हैरानी होगी कि सरवाइवर सीरीज के इतिहास में सिर्फ एक ही बार मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया गया. साल 2015 की सरवाइवर सीरीज में रोमन रेन्स और सेथ रोलिंस के मुकाबले में शेमस ने कैश इन करके चैंपियनशिप बेल्ट जीती थी.

4.लिटा का अनचाहा रिकॉर्ड 

TOP 5: सरवाइवर सीरीज से जुड़ी ये 5 बाते नहीं जानते होंगे आप 3

Advertisment
Advertisment

लिटा चार बार WWE डीवा चैंपियन रह चुकी हैं और अभी वे हॉल ऑफ़ फेमर हैं. अगर बात करे उनके करियर की तो उन्होंने पहले से ही बता दिया था कि साल 2006 की सरवाइवर सीरीज में होने वाला मैच उनका आखिरी मैच होगा पर कंपनी ने उनके साथ इस बार धोखा कर दिया. दरअसल, लिटा के पास पांच इवेंट में लगातार हारने का अनचाहा रिकॉर्ड है और अगर वे सरवाइवर सीरीज वाला अपना आखिरी मैच जीत जाती तो यह रिकॉर्ड टूट सकता था पर अफ़सोस ऐसा कुछ नहीं हुआ.

3. ECW चैंपियनशिप 

TOP 5: सरवाइवर सीरीज से जुड़ी ये 5 बाते नहीं जानते होंगे आप 4

एक समय में ECW की भी काफी अहमियत मानी जाती थी पर इसे बाद में WWE में ही शामिल कर लिया गया. अगर बात करे इस टाइटल बेल्ट की तो साल 2007 की सरवाइवर सीरीज में यह टाइटल पहली और आखिरी बार रिटेन की गयी. वह मैच सीएम पंक, मिज़ और जॉनी मोरिसन के बीच था जिसमे पंक जीत गये थे.

2. सबसे छोटा मैच 

TOP 5: सरवाइवर सीरीज से जुड़ी ये 5 बाते नहीं जानते होंगे आप 5

सरवाइवर सीरीज के इतिहास में एक सबसे छोटा मैच भी खेला गया है. जी हां, साल 2014 की सरवाइवर सीरीज में एजे ली का मुकाबला निक्की बेला से था पर इस मैच के शुरू होते ही ब्री बेला ने दखल दे दिया जिसके चलते यह मैच निक्की बेला मात्र 33 सेकंड में जीत गयीं थी.

1. सबसे बड़ा रेस्लर 

TOP 5: सरवाइवर सीरीज से जुड़ी ये 5 बाते नहीं जानते होंगे आप 6

अगर बात करे सरवाइवर सीरीज में सबसे बड़े रेस्लर की तो वह हैं रैंडी ऑर्टन. दरअसल, रैंडी ने लगातार तीन बार अकेले सरवाइव करते हुए अपनी टीम को जीताया. साल 2003, 2004 और 2005 की सरवाइवर सीरीज में उन्होंने अपनी टीम को जीत हासिल कराई थी.

विडियो ऑफ़ द डे – 

https://youtu.be/Ks_Kgyz9M3w