TOP 5: ब्रोक लेसनर की इन पांच चीजो ने जीत लिया फैन्स का दिल 1

ब्रोक लेसनर के लिए 2017 बहुत ही अच्छा गुजरा, वे ना केवल WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने बल्कि मौजूदा समय में भी वे ही चैंपियन हैं. इस आर्टिकल में जानिए इस साल उनके करियर की कुछ बड़ी हाईलाइट्स के बारे में –

5. रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग के साथ मैच 

Advertisment
Advertisment

wrestlemania 33

रेसलमेनिया 33 में फैन्स को ड्रीम मैच तब देखने को मिला जब गोल्डबर्ग को अपनी WWE यूनिवर्सल टाइटल ब्रोक लेसनर के खिलाफ बचानी थी, फैन्स इस मैच को सदियों तक याद रखेंगे. इस मैच में ब्रोक ने गोल्डबर्ग को 3 दमदार f5 देकर हरा दिया था और यह मैच उनके लिए इस साल का सबसे बड़ा मैच बन गया.

4. अपने फिनिशिंग मूव की धमक 

finishing move f 5

Advertisment
Advertisment

ब्रोक लेसनर के फिनिशिंग मूव f5 के बारे में हर कोई जानता है पर उन्होंने इस साल अपने इस मूव से फैन्स को काफी प्रभावित किया. दरअसल, इस साल ब्रोक लेसनर का सामना रोमन रेन्स, सामोआ जो, ब्रोन स्ट्रोमैन आदि रेस्लरो से हुआ जिसे ब्रोक आसानी से जीत गये और इस जीत के पीछे उनके दमदार फिनिशिंग मूव का ख़ासा हाथ रहा और यह मूव उनके इस साल के करियर का हाईलाइट बन गया.

3. सामोआ जो के साथ मैच 

samoa joe

WWE गेम्स में कई फैन्स सामोआ जो और ब्रोक लेसनर को भिड़ते हुए देखते थे पर इनका मैच कभी भी असल में नहीं हुआ. कंपनी ने फैन्स को तोहफा देते हुए ग्रेट बॉल ऑफ़ फायर में इन दोनों का मुकाबला कराया जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया और यह मैच भी इस लिस्ट में आता है.

2. ड्रीम मैच 

aj styles

सरवाइवर सीरीज में ब्रोक लेसनर का सामना एजे स्टाइल्स से हुआ और फैन्स चाहकर भी इस मैच को कभी नहीं भूल पायेंगे क्योंकि इस मैच में दोनों ही रेस्लरो ने कमाल का प्रदर्शन किया खासकर एजे स्टाइल्स ने. जब तक यह मैच तब तक फैन्स चैंट करते रहे और यह मैच ब्रोक लेसनर का साल 2017 में सबसे अच्छा मैच बन गया.

1. WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट का वर्चस्व 

wwe universal championship belt

रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराने के बाद ब्रोक लेसनर ने अपनी WWE यूनिवर्सल टाइटल बेल्ट को हर मैच में जीतकर सबसे बड़ा बनाया है और इस टाइटल बेल्ट के आगे WWE चैंपियनशिप बेल्ट भी फीकी पड़ जाती है और यह भी उनके करियर की सबसे बड़ी हाईलाइट रही.