TOP 5: WWE साल 2018 में ना करे ये पांच बड़ी गलतियाँ वर्ना डूब जायेगी कंपनी 1

WWE का नाम पूरी दुनिया में जाना जाता है पर इस समय WWE कुछ बड़ी गलतियाँ कर रही है. इस आर्टिकल में जानिये कि अगले साल कंपनी को किन गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए.

5. रॉ और स्मैकडाउन की बराबरी 

Advertisment
Advertisment

RAW-SMACKDOWN

ये बात हर रेस्लिंग फैन जानता है कि रॉ A ब्रांड शो है वही स्मैकडाउन इस मामले में फीकी रह जाती है, मौजूदा समय में स्मैकडाउन में एक दो रेस्लरो के आलावा कोई भी बड़ा नाम नहीं नजर आ रहा है और इनमे होने वाली फाइट भी बेकार लगती है. WWE को अगले साल दोनों ही ब्रांड्स को बराबर की तबज्जो देनी होगी तब स्मैकडाउन का शो सफल बन पायेगा.

4. टैग टीम डिवीज़न 

SHIELD

Advertisment
Advertisment

इस समय कई बड़े नाम एक टैग टीम में नजर आ रहे हैं जो अगले साल नहीं आने चाहिए. दरअसल, शील्ड के तीनो ही मेम्बर एक टीम में दिख रहे हैं वही शेमस और सिजारो जैसे नाम भी टैग टीम में नज़र आ रहे हैं. WWE को अगले साल इन सभी रेस्लरो को सिंगल करियर देकर नई टैग टीम जोड़ियों को मौका देना चाहिए.

3. रोमन के आलावा बाकी रेस्लरो पर ध्यान 

ROMAN REIGNS

विन्स मैकमोहन हर कीमत पर रोमन रेन्स को कंपनी का नया चेहरा बनना चाहते हैं और इस वजह से वे बाकी रेस्लरो पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. WWE अगले साल रोमन पर तो ध्यान दे पर इसके साथ साथ एजे स्टाइल्स, सामोआ जो, फिन बेलर आदि रेस्लरो को भी खूब मौका दे ताकि वे भी सुपरस्टार बन सके.

2. टैलेंट को निखारना 

NEW TALENT

पिछला वाले पॉइंट को आगे बढ़ाते हुए WWE को अगले साल एक गलती करने से बचना चाहिए और वो है टैलेंटिड रेस्लरो के टैलेंट को निखारना. शिन्सुके नाकामुरा, बॉबी रुड, फिन बेलर, ब्रे वायट आदि वो रेस्लर्स हैं जिनमे रेस्लिंग टैलेंट तो बहुत है पर कभी ज्यादा मौका नहीं मिला पर अगले साल इन्हें मौके दिए जाने चाहिए.

1. पार्ट टाइमर को कम दिखाना 

PART TIMER

WWE इस मॉडल पर काम कर रही है कि पार्ट टाइमर को बार बार दिखाना ताकि फैन्स ज्यादा से ज्यादा टिकट्स खरीदे पर अगले साल कंपनी को ये करने से बचना चाहिए क्योंकि उन्हें नये टैलेंट पर ध्यान देने की जरूरत है. WWE पार्ट टाइमर रेस्लर की वजाए फुल परमानेंट रेस्लरो पर ध्यान दे.