पांच ऐसे रेस्लर्स जिनके होमटाउन के मामले में WWE ने बोला फैन्स से झूठ, जिंदर महल भारत के नहीं बल्कि इस देश के हैं निवासी 1

WWE फैन्स को अपने रेस्लरो के बारे में तकरीबन सब सच बताती है लेकिन कुछ ऐसे भी मामले होते हैं जिनके बारे में कंपनी फैन्स से झूठ बोलते हैं, इसमें रेस्लरो के होमटाउन बताना भी शामिल है. इस आर्टिकल में जानिये उन रेस्लरो के बारे में जिनके झूठे होमटाउन बताये गये.

5. हल्क होगन 

Advertisment
Advertisment

पांच ऐसे रेस्लर्स जिनके होमटाउन के मामले में WWE ने बोला फैन्स से झूठ, जिंदर महल भारत के नहीं बल्कि इस देश के हैं निवासी 2

शुरुआत करते हैं हल्क होगन के नाम से, वे 80 के दशक के सबसे बड़े सितारे माने जाते हैं. उसी समय कैलिफ़ोर्निया शहर को रेस्लिंग का सबसे बड़ा हब कहा जाता था, इसका फायदा उठाते हुए WWE ने उनका डेब्यू कैलिफ़ोर्निया शहर का बताकर कराया जबकि सच्चाई ये है कि वे जोर्जिया से आते हैं.

4. योकोजुना 

पांच ऐसे रेस्लर्स जिनके होमटाउन के मामले में WWE ने बोला फैन्स से झूठ, जिंदर महल भारत के नहीं बल्कि इस देश के हैं निवासी 3

Advertisment
Advertisment

अब नाम आता है योकोजुना का, कंपनी 90 के शुरुआती दशक में जापान में अपना कारोबार बढ़ाना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने हॉल ऑफ़ फेमर योकोजुना को जापान का बताकर ही पेश किया जबकि वे सैन फ्रांसिस्को के रहने वाले थे.

3. साबू 

पांच ऐसे रेस्लर्स जिनके होमटाउन के मामले में WWE ने बोला फैन्स से झूठ, जिंदर महल भारत के नहीं बल्कि इस देश के हैं निवासी 4

इस तस्वीर को देखकर ही फैन्स को लग सकता है कि वे जरुर मिडिल ईस्ट से ताल्लुक रखते होंगे और यही बात WWE ने भी फैन्स को बताई लेकिन इस मामले में भी कंपनी ने बड़ा झूठ बोला. उनको सऊदी अरब का बताकर फैन्स के सामने पेश किया जाता था लेकिन वे न्यू यॉर्क सिटी के रहने वाले थे.

2. टेड डीबीआसी 

पांच ऐसे रेस्लर्स जिनके होमटाउन के मामले में WWE ने बोला फैन्स से झूठ, जिंदर महल भारत के नहीं बल्कि इस देश के हैं निवासी 5

टेड इस लिस्ट में एकलौते ऐसे रेस्लर हैं जिनके होमटाउन कई जगह बताये गये. WWE सर्दियो में उनका घर नीदरलैंड में बताती थी वही गर्मियो में उन्हें कैलिफ़ोर्निया का बता दिया जाता था लेकिन सच्चाई ये है कि वे मिआमी के रहने वाले थे.

1. जिंदर महल 

पांच ऐसे रेस्लर्स जिनके होमटाउन के मामले में WWE ने बोला फैन्स से झूठ, जिंदर महल भारत के नहीं बल्कि इस देश के हैं निवासी 6

सबसे ऊपर नाम आता है जिंदर महल का, कंपनी उन्हें भारत का बताकर पेश करती है ताकि भारत के बाज़ार में अपने कदम बढ़ा सके लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि जिंदर महल कैनेडियन हैं. वे भारत में रहना तो दूर बल्कि वे यहाँ बहुत कम बार आये हैं.