john cena

हाल ही में ब्रॉक लैसनर, दो बार WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट जीतने वाले पहले रेसलर बने थे। उनके नाम सबसे ज्यादा समय तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहने का भी रिकॉर्ड है। लेकिन यहाँ हम यूनिवर्सल चैंपियनशिप की नहीं, वर्ल्ड चैंपियनशिप की बात कर रहे हैं।

WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप फ़िलहाल ऐजे स्टाइल्स के पास है। पिछले नवम्बर में उन्होंने जिंदर महल को हरा यह चैंपियनशिप जीती थी। तभी से ऐजे स्टाइल्स वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं। एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त करते जा रहे हैं स्टाइल्स। तीन दिन बाद ऐजे स्टाइल्स एक और रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

जरुर पढ़ें: यदि ट्रिपल एच न होते चोटिल, तो देखने को मिलता दो दिग्गजों के बीच मैच

जॉन सीना के रिकॉर्ड को छोड़ सकते हैं पीछे

aj styles

जॉन सीना ने अपने 2006 के रन के दौरान, 381 दिन तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड बनाया था। ऐजे स्टाइल्स, उनसे केवल बारह दिन की दूरी पर हैं। ऐजे स्टाइल्स 7 नवम्बर, 2017 को चैंपियन बने थे, यानी आज का दिन यदि इसमें जोड़ दिया जाये, तो वो 369 दिन से WWE वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं।

यह कहना ग़लत नहीं होगा कि ऐजे स्टाइल्स, महान रेसलरों में से एक रहे हैं। वो चालीस की उम्र को पार कर चुके हैं, लेकिन उनकी फ़िटनेस ऐसी है कि किसी युवा रेसलर को आज भी रिंग में धूल चटाने में सक्षम हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पचास की उम्र में भी युवाओं को पीछे छोड़ रहे हैं ये WWE रेसलर

सात दिन बाद होनी है सर्वाइवर सीरीज़

aj styles

सर्वाइवर सीरीज़ में हालाँकि उन्हें अपनी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करनी है, इसलिए जॉन सीना का रिकॉर्ड संभवतः टूटने वाला है। लेकिन इसके तीस दिन बाद टेबल्स-लैडर्स चेयर्स है। लेकिन यह सीएम पंक के 434 दिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफ़ी नहीं है।

सीएम पंक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें कम से कम रॉयल रम्बल 2019 तक चैंपियनशिप अपने पास रखनी होगी। इसके साथ वो सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन बने रहने की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुँच जायेंगे।

 

WWE की हिंदी में लेटेस्ट न्यूज़ पढने के लिए यहाँ क्लिक करें। Sportzwiki सबसे पहले आपके चहेते रेसलरों की न्यूज़ आप तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत है।