इस आर्टिकल में जानिए रॉ की अच्छी और बुरी बातों के बारे में –
शुरुआत करते हैं रॉ की अच्छी बातों से –
1.बेलर क्लब की जीत इस लिस्ट में सबसे ऊपर आती है, उनका मुकाबला रोमन, सेथ और जैसन की जोड़ी से था जिसे वे जैसन की गलती से जीतने में कामयाब रहे.
2. वही बात करे डीवा डिवीज़न की तो बेबीफेस बेली और शाशा बैंक की जीत से भी फैन्स खुश दिखाई दिए, ये दोनों डीवायें पिछले कुछ समय से लगातार हार रही थी.
3. ब्रोन स्ट्रोमैन हमेशा की तरह इस बार भी फैन्स को प्रभावित करने में कामयाब रहे, उन्होंने इस रॉ में ब्रोक और केन को बुरी तरह से मारा.
4. लम्बे समय में ब्रूकेन गिमिक में दिख रहे मैट हार्डी आख़िरकार पहली बार आधिकारिक रूप से इस गिमिक में लड़ते हुए नजर आये और उन्होंने पहले ही मुकाबले में जीत हासिल कर ली.
5. इस रॉ में सामोआ जो का मुकाबला राइनो से था, इस मुकाबले में ना केवल उन्होंने जीत हासिल की बल्कि उन्होंने जॉन सीना को चैलेंज भी कर दिया जिससे फैन्स ख़ासा खुश दिखाई दिए.
अब बात करते हैं इसमें हुई कुछ गलत चीजो की –
1.इस बार में रोमन रेन्स, सेथ और जैसन जॉर्डन की टीम को हार का सामना करना पड़ा जिससे फैन्स थोड़े नाराज़ दिखाई दिए खासकर जैसन जॉर्डन से.
2. इसी शो में नाया जैक्स ने असुका पर हमला कर दिया, फैन्स का आरोप था कि नाया तो यह हमला ना करके असुका से एक मैच में हिस्सा लेना चाहिए था.
3. अगर बात करे क्रूजरवेट डिवीज़न की तो इस बार भी एनजो अमोरे ने फैन्स को मायूस किया, मैच के दौरान उनके सिर से खून निकलने लगा जिससे मैच जल्दी खत्म करना पड़ा.
4. इस रॉ में मिज़ ने भी वापसी की लेकिन उनसे फैन की यह शिकायत थी कि उन्होंने छुपके से रोमन रेन्स के ऊपर हमला कर दिया था.
5. इसी लिस्ट में नाम आता है जैसन जॉर्डन का, उन्होंने पहले अपने प्रोमो से फैन्स को दुखी किया और इसके बाद उनकी ही वजह से उनकी टीम मैच भी हार गयी.