सर्वाइवर सीरीज़ के इतिहास के सबसे बेहतरीन मैच, खून से लथपथ हुए रेसलर 1

WWE क्राउन जुअल इवेंट में मैचों के बेहद ही दिलचस्प परिणाम देखने को मिले। इसीलिए यह इवेंट सवालों के घेरे में आ गयी है। अब इंतज़ार किया जा रहा है तो साल की सबसे बड़ी इवेंट्स में से एक सर्वाइवर सीरीज़ का। सर्वाइवर सीरीज़ का आयोजन 18 नवम्बर को होने जा रहा है।

सर्वाइवर सीरीज़ का इतिहास तीन दशक पुराना है। इन सालों में गज़ब के मैचों की गवाह बनी है यह इवेंट। इसीलिए हमने आपके लिए चुने हैं सर्वाइवर सीरीज़ के कुछ सबसे बेहतरीन मैच। जिन्हें एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि जितनी बार देखो, हर बार रोंगटे खड़े हो जाते हैं इन मैचों को देखकर।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: आपकी सोच से कहीं अधिक बूढ़े हैं ये WWE रेसलर

स्टीव ऑस्टिन बनाम ट्रिपल एच- सर्वाइवर सीरीज़ 2000

ट्रिपल एच उस समय कंपनी के सबसे बड़े हील रेसलरों में से एक थे। फियूड ऐसी जन्म ले चुकी थी मानो ये दोनों आज ही एक दूसरे की जान लेकर ही दम लेंगे।

स्टीव ऑस्टिन ने एनाउंस टेबल पर रखा टीवी, ट्रिपल एच के माथे पर दे मारा। इसी कारण ट्रिपल एच क पूरा चेहरा खून से लथपथ हो चला। मैच, रिंग में कम और रिंग के बाहर लड़ा गया। रिंग के पास रखी स्टील स्टेयर, एनाउंस टेबल और जो कुछ भी मिला, दोनों रेसलरों ने सब तोड़ डाला।

https://www.youtube.com/watch?v=drlFIhqMABg

Advertisment
Advertisment

बैकस्टेज भी मैच ज़ारी रहा, बात यहाँ तक पहुँच गयी कि स्टीव ऑस्टिन ने ट्रिपल एच को गाड़ी में बंद कर। गाड़ी क्रेन से करीब 15-20 फ़ीट की ऊंचाई पर से नीचे गिरा दी।

और पढ़ें: सबसे ज्यादा दिन तक चैंपियन बने रहने के टॉप-10 में पहुंचे ऐजे स्टाइल्स

बतिस्ता बनाम अंडरटेकर- सर्वाइवर सीरीज़ 2007

https://www.youtube.com/watch?v=qBiyjj98OUo

ये हैल इन ए सैल मैच, बतिस्ता के लिए वाकई में हैल/नर्क बन चुका था। अंडरटेकर ने बतिस्ता के गले में स्टील चेयर अटका कर ऐसा झटका मारा कि बतिस्ता के मुंह से खून बहने लगा। लेकिन फिर भी ‘द एनिमल’ ने हार नहीं मानी।

‘द डेड मैन’ ने एक बार फिर स्टील चेयर का सहारा लिया और सीधे बतिस्ता के सर पर दे मारी। अंडरटेकर मैच जीतने की स्थिति में पहुँच ही गए थे कि ऐज वहाँ आ धमके। यह नो डिसक्वालिफिकेशन मैच रहा, इसलिए किसी को डिसक्वालीफाई नहीं किया गया। ऐज ने अंडरटेकर का सर स्टील स्टेयर पर रख, स्टील चेयर सीधे उनके सर के पिछले हिस्से पर दे मारी।

सीएम पंक बनाम एल्बर्टो डेल रियो- सर्वाइवर सीरीज़ 2011

एल्बर्टो डेल रियो, इस मैच में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब का बचाव करने रिंग में उतरे थे। किसी मैच को महान बनाने में क्राउड की उतनी ही भूमिका रहती है जितनी की रिंग में उतरने वाले रेसलरों की। ये दोनों रिंग में अपना बेस्ट दे रहे थे, लेकिन एरीना में मौजूद दर्शकों ने इस मैच को औसत से कहीं ऊपर का दर्जा दिलाने में मदद की।

इसी रात जॉन सीना और ‘द रॉक’ भी रिंग में उतरे थे। लेकिन जॉन सीना और ‘द रॉक’ जैसे दिग्गजों के मैच से ज्यादा तवज्जो इस मैच को मिली। न केवल दर्शकों ने बल्कि मीडिया में भी सवाल उठने लगे थे, कि आख़िर पंक बनाम डेल रियो मैच को मेन इवेंट क्यों नहीं बनाया गया।