कोडी रोड्स ने WWE में अपने किरदार को लेकर किये बड़े अधिकारियों पर कटाक्ष 1

कोडी रोड्स, जो कि 2016 में WWE छोड़ चुके हैं, हाल ही में यह पूर्व WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, ‘टॉक इस जेरिको’ में पहुंचे। जहाँ इन्होंने, WWE के बड़े अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। बता दें कि 2016 में इस रेसलर को बड़े अधिकारियों के साथ बिगड़ते रिश्तों के चलते कंपनी से बाहर निकाल फेंका गया था।

उन्होंने अपने स्टारडस्ट के किरदार पर भी स्टेफ़नी मैकमेहन पर कड़ा वार किया। उन्होंने अपने भाई, जो कि गोल्डस्ट के नाम से रिंग में उतरते आये हैं, उनके करियर पर भी अपनी राय रखी।

Advertisment
Advertisment

जरुर पढ़ें: दुनिया भर में छिड़ चुका है सीएम पंक वापसी को लेकर एक आन्दोलन

स्टारडस्ट का किरदार रहा सबसे बेकार

बता दें कि WWE से रिलीज़ किये जाने से कुछ दिन पूर्व उन्हें स्टारडस्ट का किरदार सौंपा गया। उसे लेकर कोडी रोड्स ने कहा,

आप उसकी बात न ही करें तो बेहतर होगा। स्टारडस्ट के किरदार को बेहद ही बुरे और बेकार रूप में रिंग में उतारा गया। लेकिन जो भी हो वह किरदार कुछ हद तक सफ़ल रहा। इसलिए मैं स्टेफ़नी मैकमेहन का धन्यवाद करना चाहूँगा।

कोडी रोड्स ने WWE में अपने किरदार को लेकर किये बड़े अधिकारियों पर कटाक्ष 2

लेकिन किसी किरदार के पीछे विन्स मैकमेहन का हाथ ना पड़ा हो, ऐसा कैसे हो सकता है। विन्स को लेकर उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

मुझमें और मेरे भाई का किरदार, दूर-दूर तक कोई मेल नहीं खा रहा था। लेकिन विन्स मैकमेहन ने स्टारडस्ट के किरदार को गोल्डस्ट जैसा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे मैं एक रेसलर के तौर पर कहीं न कहीं नीचे दबता जा रहा था।

खैर, कोडी रोड्स का करियर कितनी ही मुसीबतों से क्यों न गुज़रा हो। आख़िरकार 2016 में उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया।

गोल्डस्ट के साथ तुलना

कोडी रोड्स ने WWE में अपने किरदार को लेकर किये बड़े अधिकारियों पर कटाक्ष 3

अपने भाई के साथ तुलना करने पर उन्होंने कहा,

मैं और डस्टिन(गोल्डस्ट) काफ़ी अलग हैं। वो मुझसे उम्र में पंद्रह वर्ष बड़ा है। हम एक माहौल में पले-बढे नहीं हैं। लेकिन हमारे बीच रिश्ते बहुत ही अच्छे हैं। जब उन्हें कोई ज़रूरत होती है तो वो मेरे पास आते हैं और जब मुझे को ज़रूरत होती है तो वो मेरी सहायता के लिए हमेशा आगे खड़े होते हैं।

गोल्डस्ट की उम्र अगले साल अप्रैल में पचास को छू लेगी। फ़िलहाल वो घुटने में चोट की समस्या से पीड़ित हैं। इसलिए संभावनाएं कम हैं कि वो एक बार रिंग में वापसी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: यदि ट्रिपल एच न होते चोटिल, तो देखने को मिलता दो दिग्गजों के बीच मैच

 

WWE की हिंदी में लेटेस्ट न्यूज़ पढने के लिए यहाँ क्लिक करें। Sportzwiki सबसे पहले आपके चहेते रेसलरों की न्यूज़ आप तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत है।