WWE के दिग्गज रैसलरों की बेटियां भी रैसलिंग में कमा चुकी हैं नाम 1

एक दौर था जब ट्रिश स्ट्रेटस, कैमरून और लिटा जैसी खूबसूरत डीवा रैसलर, WWE रिंग पर राज किया करती थी। अब का दौर है जब शार्लेट, रोंडा राउज़ी और एलेक्सा ब्लिस जैसी खूबसूरत अप्सराएँ इस रिंग को अपने कन्धों पर संभाले हुए हैं।

लेकिन इसके बाद भी एक दौर आएगा। जब और भी कहीं युवा टैलेंट इस रिंग में लड़ता नज़र आएगा। जी! हम बात कर रहे हैं यहाँ पूर्व WWE दिग्गज रैसलरों की खूबसूरत बेटियों की। जो रैसलिंग में कदम रख चुकी हैं और इन्हें WWE का भविष्य कहना ग़लत नहीं होगा।

Advertisment
Advertisment

शार्लेट फ्लेयर

WWE के दिग्गज रैसलरों की बेटियां भी रैसलिंग में कमा चुकी हैं नाम 2

शार्लेट को WWE से जुड़े अभी केवल छः वर्ष बीते हैं। मेन रोस्टर में कदम उन्होंने 2015 में रखा। यह भी सत्य है कि अपने छोटे से WWE करियर में वो कुल आठ बार की WWE डीवाज़/वीमेंस चैंपियन रह चुकी हैं।

सोलह बार के  वर्ल्ड चैंपियन, रिक फ्लेयर की बेटी उन्हीं के नक़्शे कदम पर चल रही हैं।

बियांका कारेली

WWE के दिग्गज रैसलरों की बेटियां भी रैसलिंग में कमा चुकी हैं नाम 3

Advertisment
Advertisment

पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, सांटिनो मारेला/एंथनी कारेली की बेटी अभी केवल 19 वर्षीय हैं। इसी साल उन्होंने अपने पिता की देखरेख में रैसलिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वो अभी युवा हैं और संभव ही आने वाले चार से पांच सालों में रैसलिंग रिंग में कदम रखने वाली हैं।

बीन्ज़ हार्ट

WWE के दिग्गज रैसलरों की बेटियां भी रैसलिंग में कमा चुकी हैं नाम 4

हार्ट फैमिली हमेशा से रैसलिंग से जुडी रही है। ब्रेट हार्ट की बेटी, बीन्ज़ हार्ट 2016 में WWE ज्वाइन करने को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुईं थी। लेकिन उन्होंने इस बाबत बयान दिया कि अभी वो ख़ुद की फ़िटनेस पर काम कर रही हैं और कड़ी ट्रेनिंग से गुज़र रही हैं।

जल्द ही उन्हें रिंग में लड़ते देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

नताल्या

WWE के दिग्गज रैसलरों की बेटियां भी रैसलिंग में कमा चुकी हैं नाम 5

नताल्या को WWE से जुड़े एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है। लेकिन आपको बता दें कि वो महान रैसलर, जिम नीडहार्ट की बेटी हैं। 80 और 90 के दशक में जिम नीडहार्ट ने WWF के ऊपर उठने में बहुत बड़ा योगदान दिया था।

पेज़

 

WWE के दिग्गज रैसलरों की बेटियां भी रैसलिंग में कमा चुकी हैं नाम 6

शायद आप इस बात से वाकिफ़ ना हो, लेकिन आपको बता दें कि पेज़ के माता-पिता, दोनों ही रैसलर थे। पेज़ ने रैसलिंग रिंग में तेरह वर्ष की उम्र में पहली बार कदम रखा था। तभी से वो एक प्रोफेशनल रैसलर के रूप में रिंग पर राज कर रही हैं।