जानिए आख़िर WWE रॉ और स्मैक-डाउन में क्या है फ़र्क़ 1

लम्बे समय से WWE रॉ, मंडे नाईट और स्मैक-डाउन लाइव इवेंट ट्यूजडे नाईट को आयोजित होती आ रही हैं। लेकिन आख़िर इन दोनों में अंतर क्या है?

WWE सुपर-स्टार, शेमस ने इस बाबत खुलासा किया है। उन्हें WWE की रॉ ब्रांड से स्मैक-डाउन ब्रांड में भेजे जाने के बाद क्या फ़र्क़ महसूस हुआ?

Advertisment
Advertisment

बता दें कि फ़िलहाल ये पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन, एंटोनियो सेज़ारो के साथ टैग-टीम बनाकर रिंग में उतरता नज़र आता है। ये दोनों WWE रॉ टैग-टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल से पिछले रॉ एपिसोड में इस टीम को “मैट हार्डी और ब्रे वायट” के हाथों हार मिली थी।

शेमस ने बताया फ़र्क़

जानिए आख़िर WWE रॉ और स्मैक-डाउन में क्या है फ़र्क़ 2

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन, शेमस ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ सवालों के जवाब दिए। उन्होंने दोनों ब्रांड्स में फ़र्क़ करते हुए कहा,

जबसे मुझे रॉ से स्मैक-डाउन में भेजा गया है मैं आराम ले पा रहा हूँ। जो कि रॉ में नहीं ले पाता था। यहाँ रैसलर भी कम हैं, इसलिए स्टोरीलाइन एक के बाद एक दोहराई जाती रहती हैं।

बता दें कि ‘द बार’ को स्मैक-डाउन में भेजे जाने के बाद अभी तक एक बार भी रिंग में नहीं उतारा गया है। इसीलिए नियमित रूप से सेज़ारो और शेमस छुट्टियाँ मानते साथ में नज़र आते रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा,

रॉ लाइव इवेंट, तीन घंटे का होता है, कभी-कभी इससे भी ज्यादा। वहीँ स्मैक-डाउन ज्यादा से ज्यादा दो घंटे तक की इवेंट होती है। इसलिए रॉ में कोई भी रैसलर कभी-कभी थका हुआ महसूस करने लगता है।

आज कल चिल करते आ रहे हैं नज़र