wwe के फैन्स के लिए बुरी खबर स्टार रेसलर रोमन रेन्स के बड़े भाई का निधन 1

डब्लूडब्लूई के पोस्टर बॉय के रूप में आ रहें , रोमन रेंस की बड़े भाई की मौत हो गए हैं. उनके बड़े भाई का असली नाम मैथ्यू अनोई था और वो ग्रेट टैग टीम वाइल्ड समोआन के चैंपियन सिका के बड़े बेटे थे. वे रिंग में रोसी के नाम से फाइट करते थे. विडियो : रोमन रेन्स पर ब्रोन स्ट्रोमन ने किया काफी खतरनाक हमला, लम्बे समय तक रिंग से दूर हो सकते है रोमन

मैथ्यू सिर्फ 49 साल के थे. उन्होंने 2002 में रिंग में उन्हें डेब्यू किया था. उन्होंने टैग टीम डिविसन में अपने कजिन ऐडी फैटू के साथ एक टैग टीम से शुरुआत की थी. ये टैग टीम रॉ के जनरल मैनेजर एरिक बिशोफ़ के लिए काम करती थी. उनकी टैग टीम का नाम 3 मिनट वार्निंग था. 

Advertisment
Advertisment

ऐडी फैटू ने 1 साल के बाद डब्लूडब्लूई को छोड़ दिया था. उसके बाद उन्होंने हरिकेन के साथ एक टैग टीम बनाई थी. जिसमे वो एक बार चैंपियन भी रहें थे. इसके बाद उन्होंने  2005 में डब्लूडब्लूई छोड़ दिया था. WWE रेसलमैनिया रिजल्ट : अंडरटेकर और रोमन रेन्स के मुकाबलें में देखने को मिले पांच स्पीयर और फिर….

इसके बाद वे अलग अलग प्रमोशन के लिए फाइट करते रहते थे.

उनकी मौत को लेकर उनकी फैमली ने कहा, कि उनकी जान हार्ट अटैक से गई हैं. उनके तीन बच्चे भी हैं और उनको 2014 में भी हार्ट अटैक आया था.

मैथ्यू अनोई के छोटे भाई रोमन रेंस भी डब्लूडब्लूई में फाइट करते हैं और हाल में ही वो ब्रोंन के हमले से घयाल हो गए थे और रिंग से 2 हफ्ते के लिये दूर हो गए थे.  रोमन ने अभी डब्लूडब्लूई के ग्रेट रेसलर अंडरटेकर को हराकर उनका करियर खत्म किया हैं

Advertisment
Advertisment