WWE रेस्लिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनियों में आती है और यह कंपनी सलाना करोड़ो का कारोबार करती है, लेकिन अब ऐसी खबर आई है जो रेस्लिंग और खासकर WWE के फैन्स को बेचैन कर सकती है.
WWE और विन्स
विन्स मैकमोहन हमेशा से ही एक बिजनेस टाइकून माने जाते रहे हैं, उन्होंने कंपनी की शुरुआत एक छोटी सी रेस्लिंग स्पोर्ट्स कंपनी के तौर पर की थी, लेकिन धीरे धीरे उनकी मेहनत के बाद इस कंपनी ने ऐसा मुकाम बनाया कि आज इस कंपनी का नाम सबसे कमाऊ कंपनियों में आता है.
विन्स मैकमोहन 74 साल के होने के वाबजूद आज भी कंपनी को पूरी तरह सँभालते हैं और आज भी हर छोटे बड़े फैसले लेते हैं. विन्स मैकमोहन हमेशा ही अपनी कंपनी को तबज्जो देते हुए आये हैं और कई बार तो खुद की बॉडी भी दाव पर लगा दी है.
इस कंपनी को बेच सकते हैं शेयर्स
रेस्लिंग न्यूज़ आब्जर्वर की खबर की माने तो FOX ने WWE के चेयरमैन विन्स मैकमोहन को कुछ शेयर्स खरीदने का बड़ ऑफर दिया है जिसपर विन्स विचार कर रहे हैं. आपको बता दे कि WWE इस समय USA नेटवर्क के साथ डील किये हुए है जो अगले साल खत्म होने जा रही है और इसके बाद कंपनी FOX के नेटवर्क के साथ जुड़ना चाहती है और इसी वजह से FOX के मैनेजमेंट ने WWE के शेयर्स खरीदने में दिलचस्पी जताई है.
इस खबर में ये भी कहा गया है कि अगर FOX कुछ शेयर्स खरीदती भी है तो भी WWE का पूरा कण्ट्रोल विन्स मैकमोहन के पास ही होगा. FOX इस समय UFC के साथ पार्टनरशिप में है और अगर FOX फिर से री-न्यू नहीं करती तो वह WWE के शेयर्स खरीद सकती है वही फैन्स पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, उन्हें इन सब के वाबजूद भी अच्छी रेस्लिंग देखने को मिलेगी.