TOP 5: साल 2017 में रोमन रेन्स के करियर के पांच यादगार पल, टॉप पर है इस रेस्लर से फाइट 1

रोमन रेन्स के लिए यह साल बेहद ही शानदार रहा है, इस आर्टिकल में जानिये उनके इस साल के करियर की कुछ बड़ी हाई-लाइट्स के बारे में.

5. अंडरटेकर को एलिमिनेट करना 

Advertisment
Advertisment

TOP 5: साल 2017 में रोमन रेन्स के करियर के पांच यादगार पल, टॉप पर है इस रेस्लर से फाइट 2

अंडरटेकर अपने आप में एक बड़ा नाम है, इस साल हुई रॉयल रम्बल में रोमन रेन्स ने अंडरटेकर को एलिमिनेट करके सबको चौका दिया था. आपको बता दे कि ये वही अंडरटेकर हैं जिन्होंने रेसलमेनिया 33 में रोमन रेन्स से मुकाबला लड़ा था और हार गये थे. इस हार के बाद अंडरटेकर अभी तक रिंग में लड़ते हुए नहीं दिखे हैं.

4. रेसलमेनिया 33 के बाद का प्रोमो

TOP 5: साल 2017 में रोमन रेन्स के करियर के पांच यादगार पल, टॉप पर है इस रेस्लर से फाइट 3

Advertisment
Advertisment

रोमन रेन्स के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वे माइक स्किल्स में पिछड़ जाते हैं लेकिन रेसलमेनिया 33 के बाद उन्होंने एक बेहतरीन प्रोमो शूट करके अपने करियर को और ऊपर पहुंचा दिया. दरअसल, उस प्रोमो के दौरान एरीना में बैठे फैन्स लगातार उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे लेकिन इसके वाबजूद रोमन रेन्स शांत रहे और एक अच्छा प्रोमो शूट किया.

3. शील्ड में मिलना

TOP 5: साल 2017 में रोमन रेन्स के करियर के पांच यादगार पल, टॉप पर है इस रेस्लर से फाइट 4

शील्ड का नाम हमेशा ही शानदार टीमो में गिना जाता है, इस साल रोमन रेन्स ने अपनी शील्ड की टीम को फिर से इक्कठा किया और फैन्स को कई यादगार पल दिए हालांकि कई मौको पर यह साथ में नहीं दिखी लेकिन इसके वाबजूद वे शील्ड की मदद से फैन्स को खुश करने में कामयाब रहे.

2. ग्रैंडस्लैम चैंपियन 

TOP 5: साल 2017 में रोमन रेन्स के करियर के पांच यादगार पल, टॉप पर है इस रेस्लर से फाइट 5

साल के खत्म होने से ठीक पहले उन्होंने मिज़ को हराकर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट जीत ली, इस जीत के साथ ही वे अपना ग्रैंड स्लैम भी पूरा करने में कामयाब रहे. यह जीत भी उनके इस साल के करियर की बड़ी हाई-लाइट्स में से एक थी.

1. ब्रोन स्ट्रोमैन के साथ मुकाबले 

braun

रोमन रेन्स के फैन्स अगर इस साल किसी चीज के लिए याद रखेंगे तो वो है ब्रोन स्ट्रोमैन के साथ उनकी फाइट. इस साल दोनों ही रेस्लरो ने फैन्स को कई यादगार मैच दिए हैं और यही मुकाबले रोमन के करियर की बड़ी हाईलाइट बन गये.