................तो क्या अंडरटेकर ने खेल लिया अपना अंतिम मैच???? 1

सोमवार को रेस्लामिया 32 में सबसे शानदार मैच शेन मैकमोहन और अंडरटेकर के बीच खेला गया, इस मैच में दोनों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन दर्शको का सपोर्ट शेन मैकमोहन को ही मिला, इस मैच में शेन मैकमोहन ने अपना स्वभाविक खेल दिखाया, और ऐसा लग रहा था, कि एक बार उसी पुराने शेन की वापसी हो गयी है, हालाँकि अंत मे अंडरटेकर ने शेन मैकमोहन को हरा दिया.

इस मैच के दौरान अंडरटेकर के मैच को देखकर ऐसा लग रहा था, कि वो बैकस्टेज को ये बताने की कोशिस कर रहे हो, क्या वास्तव में अंडरटेकर अब wwe से अपने आप को अलग करना चाहते है? लेकिन अगर अंडरटेकर के इतिहास पर नजर डाले, तो अंडरटेकर ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, इसके पहले भी वो ऐसा कर चुके है. wwe के कार्यक्रमों के अनुसार अभी अंडरटेकर को कई बड़े मैचो में हिस्सा लेना है.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि अगर अंडरटेकर और शेन के मैच पर नजर डाले, तो अंडरटेकर अभी पूरी तरह फिर लग रहे थे, और ऐसे में वो wwe से सन्यास ले ये थोड़ा मुश्किल है, wwe भी उन्हें अभी उन्हें नहीं छोड़ना चाहेगा, क्यूंकि वो अंडरटेकर ही है, जिन्होंने wwe को काफी लम्बे समय से एक अलग पहचान दिलाया है, और दर्शको के बीच इसे काफी प्रसिद्ध भी कराया है.

लेकिन डेनियल ब्रायन जैसे दिग्गजो के साथ कई wwe स्टार अब wwe से सन्यास ले रहे है, तो ऐसे में अगर अंडरटेकर wwe से सन्यास लेते है, तो हमे चौकना नहीं चाहिए, हमे टेकर के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

खैर अभी तक इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, न ही अंडरटेकर और न ही wwe की तरफ से कोई अधिकारिक घोषणा किया गया है. wwe प्रसंशक भी अभी आने वाले समय में अंडरटेकर को खेलते हुए देखना चाहते है.

 

Advertisment
Advertisment

 

आप भी अपने राय कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से दे क्या अंडरटेकर को अभी सन्यास लेना चाहिए या आने वाले समय में भी उन्हें खेलते रहना चाहिए????

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...