अगले सप्ताह रिंग में उतर सकते है जेसन जॉर्डन, इस बड़े मैच में दे सकते है दखल 1

जेसन जॉर्डन की रिंग में वापसी पर लम्बे समय से संशय बना हुआ है। फ़रवरी में गर्दन में लगी चोट के बाद से वे रिंग में नहीं उतरे हैं।

लगातार अफवाहों का बन रहे हैं शिकार

अगले सप्ताह रिंग में उतर सकते है जेसन जॉर्डन, इस बड़े मैच में दे सकते है दखल 2

Advertisment
Advertisment

बीते एक महीने से उनकी वापसी पर केवल अफवाहें ही हावी रही हैं। एक बार फिर ख़बरें हैं, कि अगले सप्ताह वे रिंग में उतर सकते हैं। हालाँकि, इस बात की भी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पायी है, कि वे गर्दन की चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं या नहीं।

इस चोट से पूर्व वे रॉ में एक मेन रेसलर के रूप में जगह बनाने में कुछ हद तक सफ़ल हुए थे। रेसल-मेनिया में सैथ रोलिंस के खिलाफ़ उतरने की आशंका जताई जा रही थी। जो, कि उनके पूर्व टैग-टीम पार्टनर रह चुके हैं।

चैड गेबल के बचाव में उतरने वाले थे

अगले सप्ताह रिंग में उतर सकते है जेसन जॉर्डन, इस बड़े मैच में दे सकते है दखल 3

संभावनाएं यह भी थीं, कि वे इस सप्ताह हुए रॉ में अपने पूर्व टैग-टीम पार्टनर, चैड गेबल के बचाव में उतरेंगे। बता दें, कि यहाँ डोल्फ ज़िग्लर ने चैड गेबल को हरा दिया था।

Advertisment
Advertisment

मैच के बाद ड्रियू मैक इनटायर ने भी गेबल के ऊपर अपना हाथ साफ़ किया था। लेकिन जेसन यहाँ भी रिंग में नहीं उतरे। जेसन जॉर्डन, NXT के साथ-साथ स्मैक-डाउन और रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप जीतने वाले पहले रेसलर हैं।

सेथ रोलिंस के बचाव में उतर सकते हैं

अगले सप्ताह रिंग में उतर सकते है जेसन जॉर्डन, इस बड़े मैच में दे सकते है दखल 4

ज्ञात हो, कि अगले सप्ताह सेथ रोलिंस, जिंदर महल के खिलाफ़ इंटरकांटिनेंटल टाइटल डिफेंड करते नज़र आएंगे। जेसन इस मैच में सैथ के बचाव में उतर सकते हैं।

हाल ही में जिंदर महल ने कहा था, कि उन्हें बस ग्रैंड-स्लैम चैंपियन बनना है। शायद WWE उनकी ख्वाहिश पूरी भी करना चाह रहा है। इसीलिए उन्हें तुरंत बाद ही चैंपियनशिप मैच दिया गया है।

‘मनी इन द बैंक’में वे रोमन रेंस से दो-दो हाथ करते नज़र आएंगे। इससे साफ़ ज़ाहिर है, कि WWE उन्हें मेन हील रेसलर के तौर पर उभारना चाहता है।

ज्यादा गंभीर नहीं थी चोट

अगले सप्ताह रिंग में उतर सकते है जेसन जॉर्डन, इस बड़े मैच में दे सकते है दखल 5

डीन एमब्रोज़ और जेसन जॉर्डन को बहुत ही ख़राब वक़्त पर चोट लगी थी। जिससे इन दोनों को रेसल-मेनिया और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल, दोनों बड़े इवेंट्स से हाथ धोना पड़ा था।

लेकिन जेसन को उतनी गंभीर चोट नहीं लगी थी. जितनी कि डीन एमब्रोज़ को। यही कारण है, कि जॉर्डन इससे जल्दी उभर गए हैं और जल्द ही वापसी करेंगे।